नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी संगठन सचिव विजेंद्र धारीवाल, ऋषि नैन, अनूप लाठर, ज्ञान सिंह, जसबीर चहल हरिद्वार पहुंचे। जिलाध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा, सचिव विकास शर्मा ने उनका स्वागत किया। विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि जो दल कर्मचारियों के हितों की बात करेगा, वह उसका समर्थन करेंगे। पुरानी पेंशन बहाली उनका सबसे बड़ा मुद्दा है। कहा कि बजट सत्र में केंद्र सरकार से उम्मीद है कि पुरानी पेंशन के लिए कोई सकारात्मक कदम उठाया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। कार्यक्रम में प्रतिभा सैनी, रंजीत कौर, मनोज चन्द्र, मुकाक्षी रघुवंशी, मनोज बरछीवाल, सुशील प्रसाद लखेड़ा आदि रहे ।