चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन की वजह से अवरुद्ध हो गया. चमोली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र में बाबा आश्रम के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण बदरीनाथ मार्ग अवरुद्ध है. पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. इसीलिए हाईवे खोलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं, जिसकी वजह से मार्ग खुलने में समय लग रहा है.दरअसल, उत्तराखंड में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है, जिसकी वजह पहाड़ियां दरक रही हैं. कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक की यही स्थिति है. लैंडस्लाइड जोन में प्रशासन ने जेसीबी मशीनें तैनात कर रखी हैं, लेकिन कई जगहों पर भूस्खलन इतना ज्यादा है कि उन सड़कों खोलने में प्रशासन की टीम को काफी वक्त लग रहा है.बदरीनाथ हाईवे बंद होने की वजह बड़ी संख्या में यात्री बीच रास्ते में फंसे हुए हैं. संबंधित विभाग की टीम पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाकर रास्ता खोलने का प्रयास कर रही है. पुलिस की तरफ से लगातार लोगों के अपील की जा रही है कि भारी बारिश के दौरान वो अनावश्यक रूप से यात्रा न करें. ऐसा करने से उनकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है.