आज (गुरुवार) को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा जम्मू गए हैं। दलाई लामा आज सुबह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से जम्मू के लिए निकले थे। फिलहाल वे जम्मू पहुंच गए हैं और वह आज रात जम्मू में ही रुकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लद्दाख के लिए वो रवाना होंगे। यहां वो आयोजित समारोह में भाग लेंगे। बता दें कि जम्मू और लद्दाख में उनके दौरे को लेकर अनुयायियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।