Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Sep 2023 11:52 am IST


नैनीताल : स्नातक सीटें कम होने से नाराज हुए छात्र, डीएसबी कॉलेज के छात्रों ने किया कुलपति का घेराव


खबर नैनीताल से है जहां डीएसबी कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में सीटें कम करने से नाराज छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट के नेतृत्व में छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव का जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि कॉलेज में सीटें बढ़ाई जाएं. नहीं तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.डीएसबी कॉलेज में स्नातक की सीटें बढ़ाने की मांग: कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में सीट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डीएस रावत का घेराव किया. छात्रों ने कुलपति से सीट बढ़ाए जाने की मांग की. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कुलपति कार्यालय के सामने बैठकर कई घंटे तक प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.कुलपति का घेराव करने पहुंचे छात्रों का कहना है कि विवि में ऑनलाइन प्रवेश के लिए बनाए गए समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बावजूद भी अधिकांश स्थानीय छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं. पूर्व तक कॉलेज में स्नातक वर्ग की विभिन्न कक्षाओं में 200 से अधिक सीटों पर प्रवेश हुआ करते थे. लेकिन इस बार 160 सीटों में प्रवेश देने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने एडमिशन करने से मना कर दिया है. इससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.