कल्जीखाल ब्लाक के मनियारस्यूं पट्टी स्थित उड्डा गांव के जंगल में एक गुलदार घायल अवस्था में मिला। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया, लेकिन मुख्यालय लाते समय गुलदार की रास्ते में ही मौत हो गई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष गुलदार की मौत का कारण माना जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार चार से पांच वर्ष की आयु का है। प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में गुलदार बुरी तरह घायल हो गया। वह बहुत दिनों से भूखा भी था। उन्होंने कहा कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।