देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्तराखंड पुलिस की ब्रीफिंग हुई. ब्रीफिंग के दौरान देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक न हो.पुलिस उपमहानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था), पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना और एसएसपी ने ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घंटे पहले अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए. साथ ही अपनी ड्यूटी के संबंध में जानकारी लेने को कहा. इसके अलावा ड्यूटी स्थल और उसके आस पास के स्थान को बारीकी से चेक करने के निर्देश दिए. कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को देने को कहा गया.वहीं, वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के मद्देनजर से कड़ी नजर रखी जाएगी. पहले से नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के बाद अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी.