टिहरी-कोरोना संक्रमण के लौटे युवा अब गांव में रहकर ही स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ने लगे हैं। कोरोना के कारण वेस्टइंडीज से लौटे भेटी गांव के दर्मियान सिंह नेगी ने गाय पालन कर डेयरी फार्म के जरिए स्वरोजगार शुरू किया है। उन्होंने पंजाब के लुधियाना से एक लाख 60 हजार में दो गाय खरीदी थी। दोनों गाय प्रत्येक दिन 25 से 30 लीटर दूध दे रही है, जिसे दर्मियान सिंह 50 रुपये लीटर आसपास के गांव और स्थानीय बाजार में बेचकर अच्छी कमाई कर रहे हैं।