Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Oct 2022 6:00 pm IST


ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर बिग बी का रिएक्शन, कही दिल छू लेने वाली बात


नई दिल्‍ली: ब्रिटेन में दीपावली के दिन ऋषि सुनक को नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया। सबसे खास बात यह है कि सुनक भारतीय मूल के हैं। ब्रिटेन में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी गैर श्वेत व्यक्ति को बतौर PM चुना गया है।

ऋषि सुनक भले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हों, लेकिन इसकी खुशी दुनिया भर के भारतीयों को है। दुनिया भर की नामी हस्तियां उनको बधाई दे रही हैं और इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें बेहद अलग अंदाज में बधाई दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बिग बी ने ब्रिटेन में ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जताई।

बिग बी ने लिखी ये बात

अमिताभ बच्‍चन ने पोस्ट करते हुए लिखा, भारत माता की जय! अब ब्रिटेन के पास अपने देश की ओर से प्रधानमंत्री के रूप में एक नया वायसराय है, जो कि हमारी मदरलैंड से है।' इस पोस्ट के साथ उन्‍होंने ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। अमिताभ के पोस्ट में जिन्हें-जिन्हें छिपा तंज समझ आया, उन्होंने पोस्ट पर जमकर रिएक्ट किया।



दरअसल, 200 साल शासन करने के बाद अंग्रेज जब सन् 1947 में ब्रिटेन गए तो उन्होंने देश में एक वायसराय बिठा दिया था। कैप्शन में वायसराय शब्द से बिग बी का यह तर्क था कि देश अभी-अभी आजाद हुआ है और वो अपने फैसले खुद से नहीं ले सकता है। ऐसे में ये वायसराय देश पर नजर रखेगा, जिससे नया आजाद देश चल सके।