बागेश्वर : उदयपुर में कन्हैया की हत्या की घटना पर लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने नगर में सभा की व जुलूस निकाला। इसके बाद आतंकवाद का पुतला दहन किया। हत्या के बाद वीडियो जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।नगर अध्यक्ष नवीन रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ता गुरुवार को एसबीआई तिराहे पर पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर जिस तहर उसकी हत्या की गई यह घटना निदंनीय है। हत्या के बाद इस्लामिक जिहादी हत्यारों ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है। वीडियो जारी करना देश की संप्रभुता को चुनौती है। इसे विश्व हिंदू परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।