नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अब महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आने के संकेत मिल रहे हैं। क्योंकि गुरुवार को विधानसभा के विशेष सत्र में बहुमत परीक्षण होना है। वहीं उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा देने के साथ ही विधान परिषद से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने फेसबुक लाइब आकर फ्लोर टेस्ट में नहीं जाने की बात कही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह नहीं चाहते शिवसैनिकों का खून बहे और वह सड़क पर उतरें। ज्ञात हो कि बुधवार को सुनवाई के दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि सुप्रीम अदालत ने शिवसेना व्हिप चीफ सुनील प्रभु की याचिका पर रोक लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल के फैसले को सही ठहराते हुए 30 जून को बहुमत परीक्षण की इजाजत दे दी है। फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता का मामला लंबित होने से फ्लोर टेस्ट को नहीं रोका जा सकता। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से सीएम उद्धव ठाकरे को तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र में एकबार फिर उद्धव सरकार इस पर फैसला गुरुवार को फ्लोर टेस्ट के बाद साफ हो जाएगा।