अल्मोड़ा : पुलिस ने 17.60 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित हल्द्वानी से स्मैक तस्करी कर अल्मोड़ा में बेच रहे थे। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस व एसओजी ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए निरीक्षण अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस ने पांडेखोला निकट दीन दयाल पार्क से 100 मी. पहले लक्ष्मेश्वर की तरफ पर आ रही संदिग्ध बाइक को रोका। बाइक सवार युवक दीपक भाकुनी पुत्र कृपाल सिंह भाकुनी निवासी स्यालीधार पांडेखोला व सत्यम साह पुत्र विजय साह निवासी लक्ष्मेश्वर की तलाशी में 17.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसकी कीमत लगभग 1,76,000 रुपये आंकी गई है। आरोपितों से इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ। आरोपित दीपक भाकुनी के कब्जे से स्मैक की बिक्री के कुल 32,000 रुपये भी बरामद हुए। दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और वाहन सीज कर दिया गया।