चंपावत-असामाजिक तत्व पालिका क्षेत्र में लगी एलईडी लाइट पर हाथ साफ कर रहे हैं। अब तक चोरों ने 20 एलईडी लाइट चुरा ली हैं। समस्या से आजिज आए पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि चोर हर दिन पालिका क्षेत्र में बिजली के पोल में लगी एलईडी लाइट चुरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक स्टेट बैंक के पास दो, गोरलचौड़ गली में सात, गोलू मंदिर गेट के समीप एक, बिल्याचौड़ के पास एक, ढकना रोड में दो, तल्लीहाट में एक और पोस्ट ऑफिस में दो एलईडी लाइट चुरा ली गई हैं। उन्होंने बताया कि लाइट चोरी होने से इन इलाकों में रात में अंधेरा हो रहा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि एलईडी लाइट चुराने वाले गिरोह का ट्रेस किया जा रहा है। बताया कि इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।