Read in App


• Fri, 9 Apr 2021 6:05 pm IST


साइबर अपराधियों पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई


देहरादून।  उत्तराखंड एसटीएफ ने बीएसएनएल मोबाइल सिम समेत अन्य की केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के दो साइबर ठग गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने हाल ही में  देहरादून निवासी एक व्यक्ति से 16 लाख की ठगी को अंजाम दिया था। एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने टीम को बधाई दी है। शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साईबर थाने के निरीक्षक पंकज पोखरियाल के सुपूर्द की गयी । दौराने विवेचना आये प्रकाश में आए अभियुक्तों अरविंद राजपुरोहित एवं धीरज पंचारिया को नोखा बीकानेर से गिरफ्तार किया गया है. ठगी की कमाई द्वारा विभिन्न क्रेडिट कार्ड में अलग-अलग शॉपिंग में सामान खरीदते तथा पैट्रोल फिलिंग स्टेशन में इस्तेमाल कर लिया गया |


गिरफ्तार अभियुक्त

अरविंद राजपुरोहित पुत्र श्री मनोहर सिंह राजपुरोहित निवासी नोखा, बीकानेर| उम्र 25 साल
धीरज पंचारिया पुत्र श्री राम अवतार निवासी नोखा बीकानेर| उम्र 25 साल