Read in App


• Sun, 11 Aug 2024 4:10 pm IST


हल्द्वानी में चलती स्कूटी बनी आग का गोला, चालक ने भागकर बचाई जान


हल्द्वानी: रुद्रपुर हाईवे स्थित गन्ना केंद्र के पास चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई है. गनीमत रही कि स्कूटी चालक ने भागकर अपनी जान बचाई. हादसे के संबंध में फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.

चलती स्कूटी बनी आग का गोला: बता दें कि स्कूटी चालक रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जा रहा था. स्कूटी चालक को आग लगने की कोई भनक नहीं थी. आग को देखकर सड़क की तरफ खड़े स्थानीय लोगों ने आवाज दी, जिसके बाद स्कूटी चालक को आग लगने का पता चला और उसने स्कूटी को खड़ा करके भगाकर अपनी जान बचाई.