DevBhoomi Insider Desk • Thu, 21 Jul 2022 11:32 am IST
मसूरी में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सभी को किया गया होम आइसोलेट
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. बीते रोज भी 189 केस सामने आए थे. मसूरी में भी लंबे समय के बाद कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़े हैं. यहां वुडस्टॉक स्कूल क्षेत्र में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं, सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि वुडस्टॉक स्कूल के एजहिल मेन में एक साथ 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग उनकी देखरेख कर रहा है. उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना संक्रमण को लेकर सजग रहें. साथ ही हर समय मास्क पहनें और 2 गज की दूरी का पालन करें।