श्रीनगर। नगर क्षेत्र में गुलदार का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। चौरास और श्रीकोट क्षेत्र में गुलदार का मूवमेंट देखा गया है, जिससे लोगों में दहशत है।स्थानीय निवासी बृजेश भट्ट ने बताया कि श्रीकोट में एक घर के बरामदे में गुलदार ने सोमवार रात को दस्तक दी, जिसकी तस्वीर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसी तरह चौरास निवासी लक्ष्मी भट्ट ने भी क्षेत्र में गुलदार के मूवमेंट होने की बात कही। मामले में वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार के मूवमेंट को कैद करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर आठ कैमरे लगाए गए हैं, जिन पर गुलदार का मूवमेंट लगातार कैद हो रहा है। पराग डेयरी क्षेत्र में गुलदार का मूवमेंट हो रहा है, जिस कारण पराग क्षेत्र में दो पिंजरे लगाए गए हैं। इसी तरह ऐठाणा और ग्लास हाउस क्षेत्र में भी एक-एक पिंजरे लगाए गए हैं। गुलदार को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।