सचिवालय में प्रवेश को लेकर अब शासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। सचिवालय में सांसद, विधायक, मंत्री और सचिवालय के स्टाफ के अतिरिक्त बाहरी व्यक्तियों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आदेश जारी किये हैं जिसके बाद बाहरी व्यक्तियों का सचिवालय में प्रवेश प्रतिबंधित है। पत्रकारों की भी सचिवालय में एंट्री मना है। कोरोना महामारी के चलते ये सख्त कदम उठाये गए हैं।