बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बीते 20 अगस्त को एक बेटी को जन्म दिया था। इन दिनों वे और उनके पति रणवीर कपूर पेरेंट्स लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स आए दिन कपल से बेबी गर्ल की झलक दिखाने की बात करते रहते हैं। अब इसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके मुताबिक आलिया और रणबीर जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म करने वाले हैं। वे जल्द ही अपनी बेटी राहा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे।
कपल का मानना है कि उनकी बेटी की तस्वीर तब तक न खींची जाए, जब तक कि वह छह महीने की नहीं हो जाती। इसके बाद आलिया खुद ही अपनी बेटी राहा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगेंगी, क्योंकि वे जानती हैं कि उनके फैंस बेबी गर्ल की फोटो देखने के लिए उतावले हो रहे हैं।