उत्तरकाशी : पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुमोला रोड में गत 11 अगस्त रात्रि को आयी भीषण आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटी। साथ ही फिर से अपना व्यवसाय स्थापित करने को लेकर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।गौरतलब है कि गत सप्ताह 11 अगस्त की रात्रि को कुमोला खड्ड के उफान से भारी नुकसान हुआ था। पीएनबी के एटीएम सहित लगभग 8 व्यवसायिक व आवासीय भवन नदी के उफान की भेंट चढ़ गए व कई दुकानें व आवासीय भवन अभी भी खतरे की जद में है। बुधवार को क्षेत्र भ्रमण में क्षेत्रीय विधायक ने कंडियाल गांव, बेष्टी, रामा, कुरुड़ा, करड़ा आदि गांवों के भ्रमण के साथ ही पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें चावल, दाल, बिस्तर आदि आवश्यक सामग्री वितरित कीं। वहीं प्रभावितों को हुए नुकसान व फिर से व्यवसाय शुरू करने को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। आपदा प्रभावित क्षेत्र के शीघ्रता से ट्रीटमेंट करने को लेकर स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए।