चम्पावत: चम्पावत जिले में इस वर्ष 7806 परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देंगे। इसके लिए जिले भर में 40 मिश्रित परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए तकरीबन सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चम्पावत जिले में हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा के लिए 40 केंद्रों का निर्धारण किया है। ये सभी परीक्षा केंद्र मिश्रित हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में 7806 परीक्षा शामिल होंगे। हाईस्कूल में संस्थागत वर्ग में 1998 बालक और 2010 बालिकाएं पंजीकृत हैं। व्यक्तिगत में आठ-आठ बालक और बालिकाएं हैं। इंटर संस्थागत में 1742 बालक और 2015 बालिकाएं हैं। इसके अलावा व्यक्तिगत वर्ग में आठ बालक और 17 बालिकाएं हैं।