आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। रामनगर में चुनाव का प्रचार.प्रसार कर रही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों की कुछ अज्ञात लोगों ने हवा निकाल दी, साथ ही महिला कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी भी दी है। आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं उपनिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में वे मौके पर फोर्स रवाना करते हुए जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।