पुलिस को अल्मोड़ा जिले में बड़ी कामयाबी मिली है. अल्मोड़ा पुलिस ने यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास 162.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई जा रही है.अल्मोड़ा एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अल्मोड़ा के बेस तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी उन्होंने शक के आधार पर यूपी नंबर UP22AY5152 की बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोका. बाइक सवार दोनों युवक ने अपना नाम रामपुर निवासी मकसूद अली पुत्र महफूज अली और महबूब अली पुत्र मो. अहमद बताया. जब दोनों की तलाश ली मकसूद अली के पास 135 ग्राम और महबूब अली के पास 27.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इसी के साथ दोनों के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिली, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया. पुलिस ने स्मैक तस्करी में इस्तेमाल मोटर साइकिल को भी सीज कर दिया है.