Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jul 2023 5:21 pm IST


मोटर स्पोर्ट्स रेस में रानीखेत की प्रीति को दूसरा स्थान


अल्मोड़ा। शहर में इन दिनों टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता की धूम मची हुई है। देर रात तक लोग क्रिकेट का आंनद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। बीती रात नितिन कम्यूकेशन, कसार वॉरियर्स, लड्डे सेवन और सर्विस सेवन ने जीत दर्ज की।एनटीडी क्रिकेट क्लब की ओर से रैमजे मैदान में आयोजित रात्रि टी-10 प्रतियोगिता में मंगलवार को पहला मुकाबला राज वॉरियर्स और नितिन कम्युकेशन के मध्य खेला गया। नितिन कम्यूकेशन ने मुकाबला जीता। दूसरा मुकाबले में कसार वॉरियर्स, तीसरे मुकाबले में लड्डे सेवन और चौके मुकाबले में सर्विस सेवन ने शानदार जीत दर्ज की। अंपायर की भूमिका कुनाल काण्डपाल और करन शैली ने निभाई। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सौरभ वर्मा, गिरीश धवन, पंकज कांडपाल, मुकेश नेगी, भुवन तिवारी, सूरज, आबिद अली, रक्षित तिवारी समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।