सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस के पड़ोसी केतन कक्कड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उनका दावा है कि सलमान खान ने उनके प्लॉट में एक्सेस को ब्लॉक कर दिया है. जो कि अर्पिता फार्म्स के बगल में स्थित है. कक्कड़ के इस दावे को सलमान खान के वकील ने गलत बताया है. सलमान के NRI पड़ोसी केतन कक्कड़ और एक्टर का ये मामला कोर्ट पहुंच गया है.मुंबई सेशंस कोर्ट ने सलमान खान द्वारा मांगी गई उस अंतरिम राहत को खारिज कर दिया है जिसे एक्टर ने अपने NRI पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ मांगी थी. सलमान की अपील थी कि कोर्ट कक्कड़ के खिलाफ injunction पारित करें. साथ ही एक्टर और उनके नवी मुंबई स्थित फार्म से संबंधित सभी सोशल मीडिया पोस्ट्स को डिलीट किए जाने की मांग थी. मालूम हो, सलमान ने कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दाखिल किया था.