रंगों की बात करें तो ऑफिस में हमेशा
हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए जैसे सफेद, क्रीम या फिर
हल्का पीला। जानिए ऑफिस से जुड़ी कुछ बातों के बारे में।
आज जानिए ऑफिस से जुड़ी कुछ बातों के बारे में। पहली बात तो ऑफिस में बॉस
का कमरा कभी भी सबसे पहले नहीं होना चाहिए, यानी ऑफिस में
घुसते ही बॉस का कमरा नहीं होना चाहिए। इसी से जुड़ी एक बात कि ऑफिस में अन्दर
घुसते ही ठीक मेट गेट के सामने टेबल नहीं होना चाहिए। दरवाजे और टेबल के बीच थोड़ी
दूरी जरूर बनाकर रखनी चाहिए।
धन के देवता का वास उत्तर दिशा में माना जाता हैं, इसलिए दुकान या ऑफिस में कैशियर के बैठने की व्यवस्था उत्तर दिशा में ही
करनी चाहिए। इससे हमेशा बरकत बनी रहेगी। जबकि पानी की व्यवस्था उत्तर-पूर्व दिशा
में करनी चाहिए। वहीं रंगों की बात करें तो ऑफिस में हमेशा हल्के रंगों का प्रयोग
करना चाहिए जैसे सफेद, क्रीम या फिर हल्का पीला