लोहाघाट (चंपावत)। नौकरी, पेंशन और आश्रित हित लाभ की मांग पर 11 वें दिन भी धरने पर बैठे। प्रशासन के आश्वासन पर गुरिल्लों ने धरना स्थगित किया।
बृहस्पतिवार को गांधी चौक में 11 दिन से नौकरी, पेंशन और आश्रित हित लाभ की मांग पर गुरिल्ला संगठन के पूर्व अध्यक्ष धीरज पुनेठा धरने पर बैठे रहे। समर्थन देने आए कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शैलेंद्र राय ने कहा कि गुरिल्लों की तीन मांगों में नौकरी, पेंशन और आश्रित हित लाभ की मांग जायज है। दोपहर बाद एसडीएम रिंकू बिष्ट गुरिल्लों के धरना स्थल पहुंचीं। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को सीएम पुष्कर सिंह धामी के लोहाघाट आने वाले हैं। इस पर डीएम ने भी शासन से गुरिल्लों की समस्या पर सकारात्मक वार्ता की है। बाद में गुरिल्लों ने एसडीएम के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया। यहां भगवत पांडेय, प्रकाश बिष्ट, ईश्वरी प्रसाद, प्रकाश सिंह, महेश पाठक, विमला पाटनी, हयात सिंह बोहरा, कुलदीप ओली आदि मौजूद रहे।