Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Aug 2022 12:21 pm IST


लंपी वायरस की बढ़ता खतरा, 1100 से अधिक गायों में फैला संक्रमण


लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आकर लक्सर क्षेत्र में 22 गायों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी के सर्वाधिक मामले रायसी क्षेत्र में मिले हैं. क्षेत्र में अभी तक 1100 से अधिक गायों में इसका संक्रमण मिला है. पशुपालन विभाग द्वारा अभी तक आठ सौ पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है.जून में बहादराबाद की एक गाय में लंपी स्किन का पहला मामला मिलने के बाद से पशुपालन विभाग जिले में गायों की जांच कर रहा है. जांच के बाद लक्सर में भी इस बीमारी का दायरा लगातार बढ़ रहा है. रायसी क्षेत्र में इस बीमारी का सबसे अधिक असर है. रायसी के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि रायसी के 39 गांवों में 850 गायों की जांच हुई है. इनमें से 750 में लंपी स्किन का संक्रमण मिला है, इससे 19 गायों की मौत हुई है.