Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Aug 2022 11:04 am IST


देहरादून में बढ़ते जाम को लेकर डीजीपी गंभीर,अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश


राजधानी देहरादून में अधिकारियों के तमाम दावों के बावजूद शहर को जाम से निजात नहीं मिल रही है. आए दिन शहर के सभी मुख्य मार्गों पर वाहन चालक जाम से जूझते नजर आते हैं. जाम की स्थिति को डीजीपी अशोक कुमार ने गंभीरता से लिया और शहर को जाम से मुक्ति के लिए उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही डीजीपी ने जाम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. गौर हो कि शहर में ट्रैफिक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. बढ़ते ट्रैफिक ने न सिर्फ गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है, बल्कि कई जगहों पर तो रोज आम लोगों को जाम से दो चार होना पड़ता है. बैठक के दौरान डीजीपी ने कहा कि जनपद में ट्रैफिक यातायात की सुगमता और सड़क दुर्घटना पर ब्रेक लगाने के लिए इंस्पेक्टर से कॉन्स्टेबल तक की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी. प्रति महीने यातायात कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा यातायात निदेशालय और पुलिस मुख्यालय स्तर पर की जायेगी.