Read in App


• Fri, 30 Apr 2021 3:49 pm IST


अपरहण करने वाले गिरोह के दो सदस्य किये गिरफ्तार


देहरादून राजधानी की राजपुर थाना पुलिस ने पैसे वसूली करने के उद्दहेश्य से वसूली एजेंटों द्वारा व्यक्ति का अपहरण करने आये 2 युवकों को अरेस्ट किया है। राजपुर पुलिस को सूचना मिली थी  कि दो बदमाश मसूरी रोड पर स्थित निर्माणाधीन मेगा काउंटी सोसायटी मैं एक व्यक्ति दानिश का अपहरण करने के उद्देश्य से हथियारों के साथ आए हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया। मेगा काउंटी निर्माणाधीन सोसाइटी पर पहुंचकर देखा कि दानिश पुत्र इकराम निवासी  हुसैनपुर बुढ़ाना मुज्जफर नगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी कुठालगेट थाना राजपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष जो मेगा काउंटी सोसाइटी में फैब्रिकेटिंग का काम करता है का अपहरण कर व जबरन वसूली करने के लिए दो बदमाश उससे हथियारों के बल पर जबरदस्ती उठा कर ले जा रहे है। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को मौके पर ही अवैध खुखरी और चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।