लगता है राजधानी में अभी एमसीडी के महापौर का चुनाव होना मुश्किल है। दरअसल, चुनाव कराने के लिए सदन की अगली बैठक जल्द होने की संभावना नहीं है।
क्योंकि सदन की बैठक फिर से बुलाने के लिए एमसीडी व पीठासीन अधिकारी ने कोई रुचि नहीं ली है। बीते छह जनवरी को महापौर का चुनाव नहीं होने पर एमसीडी ने अगले कार्य दिवस को बैठक की तिथि तय कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया। यहां तक कि पीठासीन अधिकारी ने अभी तक उपराज्यपाल से संपर्क तक नहीं किया है।
गणतंत्र दिवस के कारण सिविक सेंटर को दोपहर में सील करने के कारण एमसीडी में आधे दिन ही कामकाज हुआ। लिहाजा, एमसीडी के सदन की बैठक की तिथि तय कराने के लिए प्रक्रिया आरंभ करने की संभावना है। इसके बाद उपराज्यपाल बैठक की तिथि तय करने का निर्णय लेंगे।