हरिद्वार : हरिद्वार में वन्यजीवों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला लालढांग से सामने आया है। लालढांग क्षेत्र में खेत में रखवाली कर रहे एक किसान को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लालढांग क्षेत्र के मंगोलपुरा गांव के पास जंगल से लगे खेत में किसान रखवाली कर रहा था। तभी हाथी ने किसान पर हमला कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के जिलाचिकित्सालय ले जाया गया।