दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कैंट इलाके में फॉर्च्यूनर कार लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है।
वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि, एक कार सवार व्यक्ति ATM के पास रुकता है, तभी वहां बाइक पर तीन युवक आए और बंदूक दिखाकर कार लूटकर फरार हो गए। फिलहाल यूपी निवासी पीड़ित व्यक्ति ने शनिवार की सुबह करीब 5.19 बजे दिल्ली कैंट थाने को सूचना दी। उसने बताया कि, नेशनल हाईवे-8 के झरेड़ा गांव के पास कार जैकिंग की गई है।
बदमाशों ने इस पूरी घटना को महज 2 मिनट में अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर धारा-397 और IPC की धारा-34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गयी है।