हरिद्वार : रोशनाबाद में पेयजल लाइन जगह-जगह से टूटी पड़ी है। स्वच्छ पानी घरों में पहुंचने की जगह सड़कों पर बह रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक जिस समय पानी छोड़ा जाता है उसी समय सड़क में पानी बहने लगता है। इससे हर रोज होने वाली जलापूर्ति पर इसका असर पड़ रहा है।घरों में गंदा पानी पहुंचने के साथ ही लो-प्रेशर की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद अधिकारी चुनाव में ड्यूटी होने की बात कहकर गुमराह कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल निगम ने नई पाइप डालते समय पुरानी पाइप-लाइन को जगह-जगह से तोड़ दिया। नई पाइप-लाइन अभी चालू नहीं की पुरानी लाइन से पानी सड़कों पर बह रहा है। जिस कारण उनके घरों तक पानी गंदा पहुंच रहा है।