Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 8:44 am IST


विभिन्न संगठनों ने सीएम को सौंपा समस्याओं का पुलिंदा


उत्तरकाशी-जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत को विभिन्न राजनीतिक, कर्मचारी व सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है।
होटल एसोसिएशन ने कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट का सामना कर रहे पर्यटन कारोबारियों व व्यापारियों के बैंक ऋण का महामारी के दौरान का ब्याज माफ करने, पानी, बिजली, सीवर कर व भवन कर माफ करने, होटल कर्मचारियों को पांच हजार प्रतिमाह राहत व होटल मालिकों को बीस हजार भरण पोषण देने की मांग की। उत्तराखंड ऊर्जा विभाग के संयुक्त मोर्चा ने कर्मचारियों की तीन समयबद्ध वेतनमान व पुरानी पेंशन बहाली, उपनल कार्मिकों को समान कार्य का समान वेतनमान देने सहित नौ सूत्री मांगों के निस्तारण की मांग रखी।