Read in App


• Sun, 23 May 2021 5:11 pm IST


केमू की हड़ताल से बढ़ी दुश्वारी, घाटा पहुंचा 1.05 करोड़


अल्मोड़ा-एक सूत्रीय समस्या का समाधान नहीं होने से कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन (केमू) की हड़ताल शनिवार को 21वें दिन भी जारी रही। इससे जिले में 40 बसों के पहिए थमे रहे। हड़ताल के चलते केमू को अब तक करीब 1.05 करोड़ का घाटा हो चुका है। वहीं इस परिवहन संस्था से जुड़े चालकों व परिचालकों के समक्ष कठिन दौर में रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। बस मालिकों के समक्ष टैक्स व बीमा किश्त भरने की समस्या आन पड़ी है।