Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Apr 2023 1:00 pm IST

नेशनल

पश्चिम बंगाल : हावड़ा में हुई हिंसा की होगी सीआईडी जांच, राज्यपाल ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी ठोस कार्रवाई...


पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 31 मार्च को हुई हिंसा के बाद से आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने हिंसा को लेकर ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

इसी बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने घटना की जांच क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट यानि सीआईडी को सौंप दी है। गौरतलब है कि, भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने घटना की जांच एनआईए और सीबीआई से कराने की मांग की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच टीम का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी सुनली चौधरी कर करेंगे। 

खबर है कि, राज्यपाल ने दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की बात कही है। जाहिर है 30 मार्च को सार्वजनिक संपत्तियों में आग लगाना, वह भी पवित्र रामनवमी के दिन, एक बहुत ही भड़काऊ कृत्य है और इसे गंभीरता से लिया जाएगा। बोस ने कहा कि राजभवन आम आदमी के जीवन, संपत्ति और सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी आंख और कान खुले रखेगा।