हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर भट्ट स्वीट्स की दुकान में घायल व खून से लथपथ जंगली सांभर घुसने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। दुकान स्वामी राजेंद्र भट्ट ने दुकान में घुसे सांभर की सूचना वन विभाग को दी। लेकिन लोगों के हो हल्ला से जंगली सांभर दुकान से निकलकर मुख्य मार्ग पर आ गया। जंगल से शहर की और आए सांभर बुरी तरह चोटिल भी हो गया। दुकान स्वामी राजेंद्र भट्ट ने कहा कि घायल सांभर दुकान में घुस गया था। वन विभाग की टीम ने सांभर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सांभर भीड़भाड़ को देखकर गंदे नाले में घुस गया। लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सांभर रेलवे स्टेशन की और भागने लगा। लेकिन वन विभाग के कर्मचारी सांभर को पकड़ने के लिए प्रयास करते रहे। आनन्द भट्ट ने कहा कि हिलबाई पास मार्ग जंगलों से सटा हुआ है। संभवत जंगली सांभर वहां से भागकर रेलवे स्टेशन मार्ग बाजार की सड़क पर आ गया। वन विभाग की टीम लगातार जंगली जानवरों की सुरक्षा को लेकर उपाय तो करती है। लेकिन जंगली जानवर शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं। युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि जंगली जानवरों का शहर में प्रवेश बंद होना चाहिए। क्योंकि सड़क पर वाहन चालक कभी भी दुघर्टना का शिकार हो जाते हैं। दोपहर में ही सांभर जंगल से भटट स्वीटस में प्रवेश कर गया था। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया था। गनीमत रही कि वन विभाग की टीम समय से मौके पर पहुंच गयी थी।