Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Feb 2023 7:30 pm IST

मनोरंजन

एकता कपूर ने अक्षय को बताया सबसे टैलेंटेड, कहा- 'सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद अभिनेता हैं'


मनोरंजन जगत की दिग्गज फिल्ममेकर एकता कपूर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की हालिया रिलीज 'सेल्फी' की असफलता के बाद उनका सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। दरअसल अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म 'सेल्फी' दर्शकों को थिएटर तक खींचने में पूरी तरह से विफल रही है। यह फिल्म साल 2019 की मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक है। मालूम हो कि बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कठपुतली और राम सेतु के बाद ये अक्षय की लगातार छठी फ्लॉप फिल्म बन गई है। वहीं अब फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में टैब्लॉयड कल्चर पर निशाना साधा। 
उन्होंने लिखा, अक्षय कुमार काम करने के लिए सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद एक्टर हैं! किसी को नीचा दिखाने के लिए नीचे लाने की टैब्लॉइड संस्कृति को दबाना अपने आप में एक बहुत गलत है! हैशटैग असंवेदनशील।' बता दें कि कंगना रनौत द्वारा 'सेल्फी' की आलोचना किए जाने के बाद एकता  ने इस तरह का पोस्ट शेयर किया है। दरअसल पंगा क्वीन ने सेल्फी की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रिएक्शन दिया था जिसमें उनकी तुलना अक्षय से की गई थी, अपनी आखिरी फिल्म धाकड़ (2022) के पहले दिन के कारोबार की अप्रत्यक्ष रूप से सेल्फी से तुलना करते हुए कंगना ने लिखा था, करण जौहर की फिल्म 'सेल्फी' ने पहले दिन मुश्किल से 10 लाख कमाए हैं, मैं एक भी मीडियाकर्मी को इस बारे में बात करते हुए नहीं देख रही हूं, जिस तरह से वे मुझे परेशान करते हैं।