हल्द्वानी: उत्तराखंड के 10 जिलों में 13 निर्भया हॉस्टल के लिए 48 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति मिल गई है. जिसके बाद केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि प्रदेश के भीमताल, हल्द्वानी, भगवानपुर, सेलाकुई, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर एवं रुद्रप्रयाग में 50 बेड के निर्भया हॉस्टल लगभग 48 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे।जिसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य की कार्यशील महिलाओं व उच्च शिक्षा की छात्राओं हेतु 13 हॉस्टल स्वीकृत किए हैं. अजय भट्ट ने कहा कि निर्भया हॉस्टल खुलने से कामकाजी और पढ़ाई करने वाली छात्राओं को असुरक्षित महसूस नहीं होगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा हॉस्टल का निर्माण कामकाजी महिलाओं और अध्ययनरत बालिकाओं को सुरक्षित व संरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से निर्भया फंड बनाया है. उन्होंने कहा कि दूसरे शहरों से आकर कामकाजी महिलाओं को कई बार अकेले रहना पड़ता है या मकान ढूंढने में परेशानी होती है.