AIMIM अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलाने वाले आरोपियों में से एक सचिन को लगा था कि 'ओवैसी की मौत हो चुकी होगी.' ये दावा हापुड़ पुलिस की पूछताछ के दौरान सचिन ने किया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस पूछताछ में सचिन ने ये खुलासा भी किया है कि उसने कार के निचले हिस्से पर गोली इसलिए चलाई थी, क्योंकि पहली गोली चलने के बाद ओवैसी नीचे की ओर झुक गए थे.