ईद के मौके पर जहां सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज करके फैंस को ईदी दी है।वहीं अपने घर के बाहर खड़े फैंस से मिलकर उनकी ख़ुशी दोगुनी कर दी है। वहीं अब एक्टर की ईद सेलिब्रेशन की कुछ लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वह अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सलमान खान के भतीजे निर्वाण खान ने सोशल मीडिया पर ईद के मौके की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सलीम खान उनकी वाइफ सलमा खान और हेलेन, बेटे अरबाज, सोहेल, अलवीरा, अर्पिता और सलमान खान नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखकर एक्टर के फैंस ख़ुशी से झूम उठे हैं और जमकर आपने रिएक्शन दे रहे हैं।
गौरतलब है कि ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है।