देहरादून: पत्नी ने रानी हार की मांग की तो पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाया। मामला देहरादून के फ्रेंड्स एनक्लेव डिफेन्स कालोनी का है। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि सौरभ श्रीवास्तव निवासी मूलन छपरा थाना पिटेरवा, जनपद कुशीनगर(यूपी) ने 29 जनवरी को अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी थी। वहीं, बेटी को भी मारने की कोशिश की थी। सौरभ श्रीवास्तव आर्मी कैंटीन में मार्केटिंग का काम करता था, जहां से उसकी अच्छी खासी इनकम हो जाती थी। पुलिस के मुताबिक, उसकी पत्नी श्वेता ऐश परस्ती का जीवन जीने की आदी हो गई थी। उसकी पत्नी आमदनी से ज्यादा की खर्च करती रहती थी, जिससे वह कर्जे में डूब गया। तीन माह पूर्व उसकी नौकरी भी छूट गई और वह वर्तमान में काफी आर्थिक तंगी मे चल रहा था। तीन माह से वह अपने कमरे का किराया भी नही दे पाया था। आरोपित ने बताया कि उसकी छोटी बहन की शादी 10 फरवरी को होनी तय हुई थी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उसके ऊपर ही थी। आरोपित ने उसे समझाया, लेकिन वह नही मानी और बाहर की तरफ भागकर चिल्लाने लगी तो उसने उसका गला दबाया तो वह बेहोश हो गई। घटना के बाद आरोपित स्कूटी लेकर फरार हो गया।