भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा तहसील के बूढ़ाकेदार में एक बार फिर से धर्मगंगा का रौद्र रूप देखने को मिला। धर्मगंगा नदी के उफनाने से बूढ़ाकेदार-अगुंडा मोटरमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं नदी में सफाई कार्य में लगी पोकलेन मशीन भी बहकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही बूढ़ाकेदार बाजार को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। घटना के किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बीते बुधवार की देर रात हुई भारी बारिश के बाद झाला गदेरे के ऊपर अतिवृष्टि से धर्मगंगा नदी में अचानक उफान आ गया। जिससे बूढ़ाकेदार में नदी में मलबे की सफाई कार्य में लगी एक पोकलैंड मशीन बहकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही पीएमजीएसवाई की ओर से हाल ही में बनाई गई 15 से 20 मीटर सड़क बह गई। जिस कारण सड़क के पास स्थित कई दुकानों और मकानों को खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय निवासी मनमोहन रावत ने बताया कि, बीती 25 जुलाई को कोबनाडी में आए उफान से बूढ़ाकेदार-अगुंडा-पिंसवाड़ मोटरमार्ग को भारी क्षति पहुंची थी। लेकिन दो माह बाद भी विभाग अधा किमी सड़क नहीं खोल पाया है। सड़क नहीं खुलने के कारण क्षेत्र के कोटी, अगुंडा, पिंसवाड़, कोट विशन, तितरुना, तोली, जखाना तथा गेंवाली के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।