Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 6:54 pm IST


21 जून को होंगे एमएसवाई के साक्षात्कार


पिथौरागढ़-मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 21 जून को ऑनलाइन साक्षात्कार लिए जाऐंगे। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक कविता भगत ने बताया कि 21 जून को एमएसवाई के साक्षात्कार वर्चुअल माध्यम से लिए जाऐंगे। उन्होंने आवदेककर्ताओं से तय समय पर वर्चुअल माध्यम से जुडने की अपील की है।