झारखंड के देवघर में त्रिकुटी पहाड़ के पास बड़ा हादसा हो गया है. रोपवे में अचानक आई गड़बड़ी से 48 पर्यटक ट्रॉलियों में फंस चुके हैं. एक तरह से देखा जाये तो ये 48 जिंदगिया हवा में झूल रही है। बताया जा रहा है इनमे से एक पर्यटक की मौत भी हो गई है. 20 घंटे से ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब आर्मी और वायुसेना की भी मदद ली जा रही है. हेलीकॉप्टर के माध्यम से सभी फंसे पर्यटकों को ट्रॉली से नीचे उतारा जाएगा.