Read in App


• Mon, 27 May 2024 10:51 am IST


रामनगर में गुलदार की दहशत, खेत में काम कर रहे मजदूर पर किया हमला


रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिम के आम पोखरा रेंज में पड़ने वाले भवानीपुर पंजाबी कॉलोनी में खेत में काम कर रहे एक मजदूर पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल मजदूर को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.बता दें रामनगर कॉर्बेट क्षेत्र से सटे होने के कारण यहां गुलदार और टाइगर के हमले होते रहते हैं. क्षेत्र में लगातार मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पिछले हफ्ते ही गुलदार ने तराई पश्चिमी के पुछड़ी क्षेत्र में एक साथ तीन लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. आज फिर ताजा मामला रामनगर वनप्रभाग के तराई पश्चिम के अंतर्गत पड़ने वाले भवानीपुर पंजाबी कॉलोनी से सामने आया है. यहां गुलदार ने 40 वर्षीय तारा सिंह पर हमला कर दिया. तारा सिंह पेशे से मजदूर है. वह शाम 6 बजे खेतों से काम कर घर लौट रहा था, तभी भवानीपुर पंजाबी क्षेत्र में पड़ने वाली पुलिया के पास गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. तारा सिंह के कंधे पर व हाथ पर गुलदार के नाखूनों व दांत के निशान हैं.