पौड़ी: खातस्यूं जनएकता मंच ने खातस्यूं पट्टी को पौड़ी ब्लाक में विलय करने या विधानसभा श्रीनगर में शामिल करते हुए ओबीसी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को पौड़ी में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने 1 महीने के भीतर समस्या का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन के बाद मंच ने एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। शुक्रवार को खातस्यूं जनएकता मंच से जुड़े सीकू, गिठाली, कलूंण आदि गांवों के ग्रामीणों ने पौड़ी में डीएम कार्यालय के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में खातस्यूं पटटी के तहत आने वाले गांवों का ब्लाक पाबौ है और विधानसभा पौड़ी है। कहा कि एक ग्रामसभा को छोड़कर लगभग सभी ग्राम सभाओं से पाबौ ब्लाक की दूरी 40 से 50 किमी है और ग्रामीणों को ब्लाक में काम निपटाने के लिए 2 से 3 गाड़िया बदलकर पाबौ जाना पड़ता है। कहा कि कई किमी का सफर तय करने के बाद भी पाबौ ब्लाक में उनके कार्य नहीं हो पाते है।