पिथौरागढ़-बेड़ीनाग पुलिस ने एक पिकप वाहन से अवैध रूप से ले जाई जा रही इमारती लकड़ी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चीड़ के 78 तख्ते और बल्लियों सहित पिकप वाहन को सीज कर दिया है।
रविवार को बेड़ीनाग पुलिस को चेकिंग के दौरान त्रिपुरा देवी बाइपास के पास एक पिकप वाहन से 48 तख्ते और 30 बल्लियां बरामद हुई। पुलिस को वाहन चालक हिमांशु कुमार इमारती लकड़ी से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने साथ ही मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया। अवैध रूप से इमारती लकड़ी ढोने पर वाहन को भी सीज कर दिया गया। चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। लकड़ी बरामद करने वाली टीम में एसआई मोहन सिंह बोरा, मनोज सिंह धोनी, कांस्टेबल मोहन सिंह, वन क्षेत्राधिकारी हयात सिंह रावत, वन रक्षक दिनेश चौहान आदि शामिल रहे।