बागेश्वर : छत से गिरकर एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। कपकोट तहसील के असों गांव निवासी 58 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र भवान सिंह छत से गिर गए। उन्हें गंभीर चोट आई और परिजन अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।