मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में नवंबर पांच तारीख को पहली कार्डियो की ओपीडी लगेगी. जिसमें दून कार्डियोलॉजी विभाग के हेड वरिष्ठ डॉ. अमर उपाध्याय कैंप शुरू करेंगे. जिससे गढ़वाल क्षेत्र से हार्ट संबंधी परेशानियों के मरीजों को हर माह हृदय रोग विशेषज्ञ से दिखाने की सुविधा मिल सकेगी. कैंप हर माह के पहले रविवार और तीसरे रविवार को लगेगा, यानी एक माह में दो बार कैंप लगेगा. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों से ओपीडी शुरू हुई है.